जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी में दौड़ा करंट- हुई 10 की मौत
शिव का जलाभिषेक करने के लिए जा रहे शिवभक्त कांवड़ियों की गाड़ी में पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में जनरेटर का करंट उतर गया।
नई दिल्ली। पिकअप गाड़ी में सवार होकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए डीजे से सजी-धजी गाड़ी में सवार होकर जा रहे तकरीबन डेढ दर्जन कांवड़िये जनरेटर का करंट पिक अप में दौड़ने से बुरी तरह से झुलस गए। जिनमें से 10 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन कांवड़ियों को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए जा रहे शिवभक्त कांवड़ियों की गाड़ी में पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में जनरेटर का करंट उतर गया। देर रात मैथिली गंज थाना क्षेत्र के धारला ब्रिज पर हुए इस हादसे के दौरान गाड़ी में बैठे 27 कांवड़ियों में से 16 शिवभक्त गाड़ी में दौड़े करंट की चपेट में आ गए। गाड़ी पर डीजे बजता हुआ होने की वजह से उसके शोर में करंट से झुलस रहे कांवड़ियों की चीख पुकार किसी को सुनाई नहीं दी। जिसके चलते समय से मदद नहीं मिल पाने की वजह से 16 कांवड़िए गाड़ी में दौड़े करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए।
पिकअप में करंट दौडते ही गाड़ी चला रहा चालक अपनी पिक अप को छोड़कर मौके से भाग निकला। वह करंट की चपेट में नहीं आया था। कांवडियों की गाडी में करंट दौडने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने करंट से झुलसे सभी कांवड़ियों को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी स्थित अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने 10 कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया।
एएसपी ने बताया है कि पिकअप को छोड़कर मौके से फरार हुए ड्राइवर की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है ताकि इस हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।