सीएम का तोहफा-6 महीने के लिए बढ़ाई गई मुफ्त राशन योजना

आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से अपनी मुफ्त राशन योजना को अगले 6 महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है

Update: 2021-11-06 06:55 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से कोरोना काल में लोगों को राहत देने के लिए आज से शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को बंद कर दिए जाने के बाद राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से अपनी मुफ्त राशन योजना को अगले 6 महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने से इनकार करने के बाद केजरीवाल सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि देश में महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है। जिसके चलते आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी जुटाने में भारी मुश्किल हो रही है। कोरोना की वजह से अनेक लोग बेरोजगार हो गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र से मांग उठाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया 6 महीने और बढ़ाया जाए। दिल्ली सरकार अपनी फ्री राशन योजना 6 महीने के लिए बढ़ा रही है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में तकरीबन 2000 से भी अधिक राशन की दुकानें हैं दिल्ली में 17.77 लाख कार्ड धारक है और लगभग 72.78 लाभार्थी है। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित करती है। सरकार ने इस साल जुलाई से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत राशन का वितरण भी शुरू कर दिया है





Tags:    

Similar News