पेट्रोल पम्प पर जलाई सिगरेट- कार में लगी आग- फिर हुआ कुछ ऐसा

वीडियो में एक व्यक्ति की छोटी से गलती ने बड़ा नुकसान कर दिया। गनीमत यह रही है कि कोई जनहानि नहीं हुई।;

Update: 2022-08-16 11:36 GMT

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आग लगने की वीडियो वायरल होती रहती है। एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक व्यक्ति की छोटी से गलती ने बड़ा नुकसान कर दिया। गनीमत यह रही है कि कोई जनहानि नहीं हुई।

 मिली जानकारी के अनुसार रूस के चेलयाबिंस्क शहर के एक पेट्रोल पर एक व्यक्ति अपनी कार में पेट्रोल डलवा रहा था। पेट्रोल डलवाते वक्त वह पीछे जाकर खड़ा हो गया। इसी बीच वह सिगरेट जलाने लगा। ऐसा करने पर वहां पर आग लग गई। यह पूरा वाकिया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वहां तुरंत आग की लपटें दिखाई देने लगती हैं। इसी दौरान वह जल्दी से पेट्रोल पम्प के हैंडल को गाड़ी से निकाल फेंक देता है और कार में बैठकर तेजी के साथ चलाता है। शुक्र यह रहा है कि आग कुछ देर के बाद खुद ही बुझ गई।

Tags:    

Similar News