गाड़ी वालों के लिए बुरी खबर- लगा महंगाई का झटका- CNG के दामों में...

सीएनजी के दामों में ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है।

Update: 2023-12-14 07:21 GMT

नई दिल्ली। पर्यावरण के लिए साफ और स्वच्छ ईंधन होना बताए जा रहे सीएनजी के दामों में ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है। राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद आदि एनसीआर क्षेत्र में सीएनजी के दामों में इजाफा कर दिया गया है। महंगाई का झटका देने के लिए यह नई कीमत आज सवेरे से ही लागू कर दी गई है।

बृहस्पतिवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा सीएनजी के माध्यम से गाड़ी चलाने वाले लोगों को महंगाई की सौगात दी गई है। राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद आदि एनसीआर के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बुरी खबर देते हुए पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी द्वारा 14 दिसंबर बृहस्पतिवार की सवेरे 6:00 बजे से सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने सीएनजी से वाहन चलाने वाले लोगों की जेब ढीली करने का इंतजाम करते हुए दिल्ली और एनसीआर के शहरों में सीएनजी की कीमतों में 1 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी है।

आज बढ़ाई गई सीएनजी की कीमतों से पहले वर्ष 2023 की 23 नवंबर को दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया था। बृहस्पतिवार को हुए कीमतों में बदलाव के बाद अब दिल्ली में सीएनजी के लिए 76 रुपए 59 पैसे प्रति किलो की दर से देने होंगे। इसी तरह नोएडा में सीएनजी की नई कीमत 82 रुपए 20 पैसे प्रति किलो के हिसाब से चुकानी पड़ेगी। गाजियाबाद एवं ग्रेटर नोएडा में सीएनजी के दाम 81 रुपए 20 पैसे प्रति किलो हो गए हैं। उधर गुरुग्राम में सीएनजी का रेट 83 रुपए 62 पैसे प्रति किलो हो गया है।20 दिन पहले ही सीएनजी की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा इजाफा किया गया था।

Full View


Tags:    

Similar News