शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसी अर्पिता सड़क पर फूट-फूटकर रोई-हुई बेहोश

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में फंसी अर्पिता मुखर्जी चेकअप के लिए अस्पताल ले जाए जाने के दौरान सड़क पर बैठकर फूट फूट कर रोई

Update: 2022-07-29 08:44 GMT

नई दिल्ली। शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूरी तरह से फंसी अर्पिता मुखर्जी चेकअप के लिए अस्पताल ले जाए जाने के दौरान सड़क पर बैठकर फूट फूट कर रोई। इस दौरान अचानक से अर्पिता की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गई। अर्पिता को इलाज के लिए अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में चौतरफा बुरी तरह से घिरे पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी एवं अर्पिता मुखर्जी को जब आज तीसरी बार मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तो अस्पताल में ले जाए जाने के दौरान अर्पिता मुखर्जी की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। पहले तो अर्पिता कार के भीतर ही बैठ कर रोने लगी और बाद में बाहर निकलकर सड़क पर बैठ गई। इस दौरान अर्पिता जब बेहोश हो गई तो उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।

इस बीच जानकारी मिल रही है कि यह शिक्षक भर्ती घोटाला तकरीबन एक हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। इस बडे घोटाले में सिर्फ शिक्षक रिक्रूटमेंट का पैसा ही शामिल नहीं है बल्कि पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी का रियल स्टेट में लगा पैसा भी शामिल है।

उधर जानकारी मिल रही है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम इस मामले में 15 से अधिक स्थानों पर अभी छापामार कार्रवाई कर सकती है।

Tags:    

Similar News