400वां प्रकाश पर्व- गुरुद्वारों में होंगे भव्य कार्यक्रम आयोजित

नौवें सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली के सभी ऐतिहासकि गुरद्वारों में भव्य समारोह आयोजित छह माह तक चलेंगे।

Update: 2020-11-03 12:10 GMT

नयी दिल्ली। नौवें सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली के सभी ऐतिहासकि गुरद्वारों में आठ नवम्बर से भव्य समारोह आयोजित किये जाएंगे जो अप्रैल 2021 तक चलेंगे।  

दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज यहां बताया की गुरद्वारा समिति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 400 सिख धार्मिक और सिख चैरिटेबल संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी से गुरु साहिब के चार सौ जन्म उत्सवों को मनाने का फैसला किया गया है ताकि इस आयोजन में सिख समाज की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा की समारोहों का शुभारम्भ छह नवम्बर को गुरद्वारा सीस गंज में 48 घंटे के अखंड पाठ से शुरू किया जायेगा जिसका भोग आठ नवम्बर को आयोजित किया जायेगा तथा आठ नवम्बर से छह माह तक चलने वाले जन्म उत्सव समारोहों की शुरुआत की जाएगी। इस सहारोह का समापन ऐतिहासिक गुरद्वारा रकाब गंज साहिब में अप्रैल 2021 आयोजित किया जायेगा जहाँ गुरु साहिब के पार्थिव शरीर को सिख धर्म की परम्पराओं के अनुरूप अग्नि के सपुर्द किया गया था।

उन्होंने कहा कि इस समारोह के आयोजन के लिए तख़्त श्री हरमिन्दर जी पटना साहिब प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष जथेदार अवतार सिंह हित की अध्यक्षता में 101 सिख इतिहासकारों , सिख वुद्धिजीवियों , ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों की एक समिति बनायी गई है जो दिल्ली के विभिन्न गुरद्वारों में कार्यक्रमों का आयोजन करके युवा पीढ़ी को तेग बहादुर की शिक्षाओं और समाज के लिए दिए गए बलिदान के प्रति जागरूक एवं शिक्षित करेगी।

Tags:    

Similar News