केजरीवाल का ऐलान-AAP सरकार में स्टूडेंट को मुफ्त बस सफर- मेट्रो ट्रेन में..

Update: 2025-01-17 09:49 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल की ओर से बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया है कि इलेक्शन जीतने के बाद आप सरकार की ओर से स्टूडेंट के लिए मुफ्त बस सेवा दी जाएगी।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि इलेक्शन जीतने पर राजधानी दिल्ली में आप की सरकार स्टूडेंट के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध कराएगी। यानी बसों में सफर करते समय स्टूडेंट को किराया नहीं देना होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने छात्र-छात्राओं से कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर मेट्रो ट्रेन में भी छात्र-छात्राओं को सफर करने पर 50% की छूट दी जाएगी।


केजरीवाल ने यह ऐलान करने से पहले इसके संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखित चिट्ठी में भी दे दिए थे। प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेट्रो प्रोजेक्ट में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार 50-50 की सहयोगी है। इसलिए छात्र-छात्राओं को किराए में छूट देने के लिए केंद्र का सहयोग आवश्यक है।

Similar News