पीएम से बोले केजरीवाल-छात्रों को मेट्रो में मिले 50फीसदी छूट- बस यात्रा फ्री
नई दिल्ली। राजधानी में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के छात्रों के लिए मेट्रो ट्रेन में 50% की छूट और बसों में मुफ्त सफर की डिमांड उठाई है।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर भेजी है। प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो में छात्र-छात्राओं के लिए 50% छूट की डिमांड करते हुए कहा है कि छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली इस छूट का खर्च दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आपस में मिलकर उठाएं। क्योंकि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और राज्य सरकार की 50-50 की हिस्सेदारी है। अरविंद केजरीवाल ने छात्र-छात्राओं को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दिए जाने की डिमांड भी प्रधानमंत्री से की है।