भाजपा संत रविदास मंदिर निर्माण के पक्ष में नहीं है : आम आदमी पार्टी
भाजपा एक राम मंदिर बनाने का नारा लगाती है, वहीं संत रविदास के मंदिर को बनाने की बात आती है तो भाजपा बहाने बनाती है। ये तो भाजपा के लिए दो मिनट का काम है। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को भी केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना रुख स्पष्ट नहीं किया।;
मंदिर के लिए जमीन मांगे जाने संबंधी मुख्यमंत्री के पत्र का केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने अब तक नहीं दिया जवाब: संजय सिंह
मंदिर निर्माण के लिए जमीन न देने पर देशभर में आंदोलन की चेतावनी, डीडीए ने कोर्ट को गुमराह किया
नई दिल्ली : पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, सामाजिक कार्य मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, विधायक अंबेडकर नगर अजय दत्त व करोलबाग विधायक विशेष रवि ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि डीडीए ने संत रविदास जी के मंदिर को तोड़ा इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस मामले पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। उनसे बार-बार निवेदन किया कि डीडीए को मंदिर निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने को निर्देशित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने 11 सितंबर को केंद्रीय शहरी मंत्रालय हरदीप पुरी को पत्र लिखा। आज तक जवाब नहीं मिला। मैं आज फिर उनको पार्टी के राज्यसभा के तीनों सदस्यों की ओर से पत्र लिख रहा हूं। उनसे मिलने का समय मांग रहा हूं। यह मसला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। केंद्र सरकार वहां भी इस मामले उलझा रही है। इससे साफ है कि संत रविदास मंदिर तोड़ने में भाजपा का भी सहयोग रहा है। लेकिन, आम आदमी पार्टी दृढ़संकल्प है कि मंदिर का निर्माण होगा।
भाजपा एक राम मंदिर बनाने का नारा लगाती है, वहीं संत रविदास के मंदिर को बनाने की बात आती है तो भाजपा बहाने बनाती है। ये तो भाजपा के लिए दो मिनट का काम है। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को भी केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना रुख स्पष्ट नहीं किया।
"भाजपा की केंद्र सरकार के अधीन आने वाली DDA ने 500 साल पुराने संत रविदास जी के मंदिर को तोड़कर करोड़ो लोगों की आस्था को ठेस पहुँचाई है । ख़ासकर उन विशेष लोगों को जो संत रविदास जी के आदर्शों पर चल कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं"- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/SCLKIFWM5a
— AAP (@AamAadmiParty) September 17, 2019