संदिग्ध हालत में पत्नी की मौत, पति उपचाराधीन

Update: 2022-01-13 12:41 GMT

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव खेवड़ा में एक दंपती ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ पी लिया। दोनों को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

परिजनों ने बयान दिया है कि खांसी की दवा के धोखे में पास ही रखा जहरीला पदार्थ पी लिया।

राई थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि गांव खेवड़ा में दंपती के जहर पीने की सूचना मिली थी। महिला की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव खेवड़ा निवासी प्रीति (30) व उसके पति अश्विनी को परिजनों ने बुधवार देर रात जहरीला पदार्थ पीने के चलते बहालगढ़-सोनीपत रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान प्रीति की मौत हो गई। उसके पति अश्विनी को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। मामले की सूचना के बाद दिल्ली के गांव घोघा से प्रीति के मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल में पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों ने खांसी की दवा के धोखे में जहरीला पदार्थ पी लिया था जिससे प्रीति की मौत हो गई। राई थाना ने प्रीति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। महिला की मौत से उसके तीन बच्चों के सिर में मां का साया उठ गया है। अश्विनी-प्रीति की दो बेटियां व एक बेटा है। राई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


वार्ता

Tags:    

Similar News