लगे भारत माता की जय के नारे तो बसपा सांसद बीजेपी MLA से भिड़े

भाजपाईयों द्वारा की जा रही नारेबाजी से नाराज हुए बसपा सांसद बीजेपी एमएलए के साथ भिड़ गए।;

Update: 2023-08-06 09:49 GMT

अमरोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में जब भारत माता की जय के नारे लगे तो वहां पर जमकर हंगामा खड़ा हो गया। भाजपाईयों द्वारा की जा रही नारेबाजी से नाराज हुए बसपा सांसद बीजेपी एमएलए के साथ भिड़ गए। वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं रेलवे अफसरों ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत किया और जैसे-तैसे कार्यक्रम को संपन्न कराया।

दरअसल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास किया गया है। इस मौके पर अमरोहा के रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी डॉ हरी सिंह ढिल्लों ने जब अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय का नारा लगाकर की तो बसपा सांसद कुंवर दानिश अली बुरी तरह से बिफर उठे और उन्होंने इस नारेबाजी पर एतराज जताया।


इस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बुरी तरह से भड़क गए और वह जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। जिससे आयोजन में हंगामा खड़ा हो गया। पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ने समझदारी दिखाते हुए माइक संभाला और भाजपा कार्यकर्ताओं को शांत कराया। रेलवे अफसरों ने सक्रिय होते हुए दोनों पक्षों को शांत कर जैसे-तैसे कार्यक्रम को संपन्न कराया।Full View

Tags:    

Similar News