नहीं मिली दारू तो शराबी ने वाइन शॉप को किया आग के हवाले- कर्मी को भी..

दिवाली के धूम धड़ाके के मौके पर जब शराबी को दारू नहीं मिली तो पहले से ही नशे में टल्ली हुए शराबी ने वाइन शॉप को ही आग...;

Update: 2023-11-13 05:27 GMT

विशाखापट्टनम। दिवाली के धूम धड़ाके के मौके पर जब शराबी को दारू नहीं मिली तो पहले से ही नशे में टल्ली हुए शराबी ने वाइन शॉप को ही आग के हवाले कर दिया। दारू नहीं मिलने से गुस्साए व्यक्ति ने वाइन शॉप कर्मियों को भी पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से भाग निकले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के पोथिनमल्लया पालम थाना इंस्पेक्टर रामकृष्ण ने बताया है कि मधु नाम का व्यक्ति रविवार की देर रात मदुरवाडा थाना इलाके में स्थित वाइन शॉप पर दारू खरीदने के लिए पहुंचा था, लेकिन उस समय दुकान बंद होने का समय होने की वजह से वाइन शॉप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने मधु को दारू देने से इनकार कर दिया था।

इसी बात को लेकर उसकी कर्मचारियों के साथ मुंह भाषा हो गई। चेतावनी दिए जाने के बाद आरोपी वहां से चला गया। लेकिन काफी समय बाद वह पेट्रोल टैंक लेकर दुकान पर पहुंचा और उसे दुकान के अंदर इधर-उधर उड़ेल दिया।

Full View

इस दौरान दारू के ठेके पर काम करने वाले व्यक्तियों पर भी उसने पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। आग की चपेट में आने से बचने के लिए पेट्रोल में भीगे कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए। लेकिन इस दौरान दारू की दुकान आग में जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। जानकारी मिल रही है कि वाइन शॉप के भीतर रखा कंप्यूटर और प्रिंटर समेत तकरीबन 150000 रुपए से भी अधिक की संपत्ति आग में जलकर राख हो गई है। इंस्पेक्टर रामकृष्ण ने बताया है की वाइन शॉप में आग लगने वाले आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 तथा 436 के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News