गाड़ी से कुचले दो लोगों का आज होगा अंतिम संस्कार-छह पर चढ़ाई थी कार
कॉलोनी का एक युवक अक्सर रोजाना ही तेज गति से अपनी गाड़ी को चलाते हुए आता जाता था।
नई दिल्ली। भीड़-भाड़ के चलते धीरे से कार चलाने की नसीहत दिए जाने के बाद गुस्साए युवक द्वारा परिवार पर चढ़ाई गई कार के चलते हुई 2 लोगों की मौत के बाद आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 2 दिन पहले ही परिवार में शादी हुई थी, इसके बाद हुए इस हादसे से दो परिवार के दो सदस्यों के चले जाने से घर में मातम पसरा हुआ है।
हरियाणा के करनाल जिले के नीलोखेड़ी कस्बे में एक परिवार के घर मौहल्ले के ही सिरफिरे की करतूत से शादी की खुशियों के बजाय मातम पसरा पडा है। 2 दिन से घर के भीतर चूल्हा भी नहीं जला है। कॉलोनी का एक युवक अक्सर रोजाना ही तेज गति से अपनी गाड़ी को चलाते हुए आता जाता था।
पीड़ित परिवार के घर में शादी के कारण मेहमान और बच्चे आए हुए हैं। इसलिए युवक को गाड़ी आराम से व सावधानी से चलाने के लिए समझाया गया, तो तैश में आकर युवक ने समझाने वालों के परिवार के लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। टक्कर लगने के बाद सभी नीचे गिर गए और महिला राजरानी के ऊपर से आगे एवं पीछे वाला पहिया उतर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ताऊ सुभाष ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक महिला की हालत गंभीर है तो मां की टांग टूट गई है। हादसे में मरे जेठ और भाभी का पोस्टमार्टम आज होगा। इसके बाद नीलोखेड़ी में मृतक सुभाष है महिला राजरानी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।