एनकाउंटर में पुलिस की गोली से दो गौ तस्कर हुए लंगड़े- बरामद हुए..

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में जब फायरिंग की तो दो गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

Update: 2023-06-10 11:12 GMT

हापुड़। इलाके में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाने के लिए गश्त करने में लगी पुलिस की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस का मुकाबला कर रहे दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चाकू, तमंचे और घटना में प्रयुक्त मिनी ट्रक, एक जिंदा प्रतिबंधित पशु एवं गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। शनिवार को सीओ वैभव मिश्रा ने बताया है कि पिलखवा कोतवाली पुलिस ने मिनी ट्रक में सवार होकर गोवंश को लादकर ले जा रहे तस्करों की घेराबंदी करते हुए उन्हें चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया।


लेकिन गोवंश को लेकर वध के लिए जा रहे गौ तस्करों ने पुलिस दल के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में जब फायरिंग की तो दो गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया है कि पुलिस की गोली से घायल हुए दोनों गौ तस्करों ने अपने नाम मेरठ के रहने वाले राशिद और हापुड़ के ग्राम बदरखा के रहने वाला बिलाल बताए हैं। सीओ ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों गौ तस्कर शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ जनपद के थाना बाबूगढ़ एवं गढ़मुक्तेश्वर पर गैंगस्टर गोवत एवं आर्म्स एक्ट आदि के तकरीबन दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों गौ तस्करों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में आसपास के जनपदों से जानकारी एकत्र की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News