स्कूल जा रही छात्राओं पर पलटा ट्रक, क्रेन से निकाले शव-मचा कोहराम

क्षमता से अधिक सामान लादकर ले जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। इस दौरान साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रही तीन छात्राओं की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई है।

Update: 2021-12-24 06:40 GMT

अयोध्या। क्षमता से अधिक सामान लादकर ले जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। इस दौरान साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रही तीन छात्राओं की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई है। ट्रक का परिचालक भी इस हादसे में घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि प्याज लदे ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि अचानक से चालक ट्रक से नियंत्रण को बैठा और ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही मौके पर हाहाकार मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिये।

शुक्रवार की सवेरे लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्याज से लगा हुआ ट्रक गोरखपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकली थी। लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ रहा प्याज से लदा ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलटा खा गया। इस दौरान साइकिल पर सवार होकर स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा रही तीन छात्राएं ट्रक की चपेट में आ गई और तीनों की उसके नीचे दबकर मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना को देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने छात्राओं को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक के नीचे दबे होने से वह छात्राओं को निकालने में सफल नहीं हो सके। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्रेन की सहायता से ट्रक को उठाकर उसके नीचे दबी छात्राओं को बाहर निकाला गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। रोते बिलखते हुए परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों छात्राओं के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का शिकार हुई छात्राओं की मौत पर गहरा दुख जताते हुए परिवारजनों को तत्काल 2-2 लाख तथा घायलों के परिवारजनों को 50000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया है।



 


Tags:    

Similar News