लड़कियों पर आफत- 32 के बाद अब यहां मिली 5 टुकड़ों में विभक्त लड़की

कुएं के भीतर 5 टुकड़ों में काटकर फेंकी गई लड़की का शरीर मिलने से लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई।;

Update: 2022-11-15 11:44 GMT

आजमगढ़। कुएं के भीतर 5 टुकड़ों में काटकर फेंकी गई लड़की का शरीर मिलने से लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। बेरहमी के साथ की गई हत्या के बाद लड़की का सिर, हाथ और पैर काटकर अलग कर दिए गए थे। 5 टुकड़ों में काटकर फेंकी गई लड़की के साथ रेप की वारदात होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस कुएं के भीतर से बरामद की गई लड़की की शिनाख्त के प्रयासों में लगी है।

मंगलवार को आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमी पट्टी गांव के गौरी का पुरा में सड़क किनारे स्थित एक कुएं के भीतर से जब गांव वालों को दम घुटने वाली बदबू आती हुई दिखाई दी तो ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो कुएं में लड़की की लाश पड़ी हुई मिली। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। छानबीन किए जाने पर लड़की के हाथ, पैर और सिर जब अलग-अलग टुकड़ों में मिले तो गांव वालों में दहशत पसर गई। पुलिस ने मार्च टुकड़ों में विभक्त लड़की के शव को बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन कोई भी ग्रामीण लड़की की पहचान नहीं कर सका

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि घटना के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई है। पुलिस के हाथ जो भी सुराग लगे हैं उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने घटना के जल्द खुलासे की बात कही है। उधर गांव वाले लड़की के साथ रेप किए जाने के बाद उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं।

Tags:    

Similar News