चेयरमैन के बेटे ने गोली मारकर पत्नी को अस्पताल पहुंचाया- आरोपी फरार
गोली मारकर फरार हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।;
शाहजहांपुर। नगर पंचायत चेयरमैन के बेटे ने मकान के भीतर अपनी पत्नी को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाई गई महिला को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस फरार हुए आरोपी के तलाश में जुट गई है।
बुधवार को दिनदहाड़े अंजाम दी गई घटना के अंतर्गत कांट नगर पंचायत के चेयरमैन के बेटे शकील उर्फ नन्हे ने अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी को गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
गोली लगने से बुरी तरह से लहूलुहान हुई शकील की पत्नी खुद ऑटो में सवार होकर थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
थाने पहुंची महिला को पुलिस ने तुरंत अपनी गाड़ी से कांट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा, जहां से महिला को गंभीर स्थिति के चलते राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करने के बाद गोली मारकर फरार हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।