योजना भवन में भ्रष्टाचार का खजाना- करोड़ों के साथ मिला 1Kg गोल्ड

नकदी और गोल्ड बरामद होने की घटना सामने आने के बाद अब सचिवालय एवं योजना भवन में चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।

Update: 2023-05-20 06:43 GMT

जयपुर। भ्रष्टाचार के माध्यम से इकट्ठा किए गए खजाने को योजना भवन के बेसमेंट की बंद पड़ी अलमारी में रख दिया गया। छापामार कार्यवाही में पुलिस ने बंद पड़ी अलमारी के ताले तोड़कर भीतर से दो करोड़ 31 लाख रुपए की नगदी तथा तकरीबन 1 किलो सोना बरामद किया है। जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। भ्रष्टाचार के इस बड़े मामले के सिलसिले में हिरासत में लिए गए योजना भवन के साथ कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।


राजस्थान के सचिवालय के ठीक पीछे स्थित योजना भवन के बेसमेंट की बंद पड़ी अलमारी से भ्रष्टाचार का खजाना बरामद हुआ है। पुलिस ने आला अफसरों की देखरेख में सचिवालय के ठीक पीछे योजना भवन की बेसमेंट में छापामार कार्यवाही करते हुए बंद पड़ी अलमारी के भीतर से 2 करोड़ 31 लाख रुपए से भी ज्यादा की नकदी के अलावा 1ाह गोल्ड बरामद किया है। अलमारी में रखे ट्रॉली सूटकेस के भीतर से बरामद हुई इस नगदी में 2000 एवं 500 रुपए के नोट थे। इतनी बड़ी तादाद में नगदी और सोना किसके द्वारा अलमारी के भीतर रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है।Full View

उल्लेखनीय है कि सचिवालय के पीछे स्थित योजना भवन में आईटी विभाग जन आधार प्राधिकरण जैसे संवेदनशील महकमों के दफ्तर हैं। सरकारी विभाग की अलमारी के भीतर से करोड़ों रुपए की नगदी और सोना मिलने की घटना ने अब सचिवालय एवं योजना भवन की सुरक्षा व्यवस्था की खामियों के साथ कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। नकदी और गोल्ड बरामद होने की घटना सामने आने के बाद अब सचिवालय एवं योजना भवन में चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News