पकड़ में आने से बचने को बदला घूस लेने का तरीका- अब इस तरह से ले रहे..
अब पुलिसकर्मी सीधे पैसे लेने की बजाए हाईटेक होते हुए पास भी दुकान पर पेटीएम के माध्यम से घूस की राशि ले रहे हैं।
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से अपनाई गई जीरो टालरेंस नीति के अंतर्गत घूस लेने के मामलों के बरती जा रही सख्ती के चलते पुलिस कर्मियों ने अब रिश्वत लेने का तरीका बदल दिया है। अब पुलिसकर्मी सीधे पैसे लेने की बजाए हाईटेक होते हुए पास भी दुकान पर पेटीएम के माध्यम से घूस की राशि ले रहे हैं। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को टैग करते हुए ट्वीट किया है।
दरअसल महानगर की थाना एत्माद्दौला पुलिस ने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के भीतर छापामार कार्रवाई करते हुए भवन स्वामी समेत चार लोगों को नाइट पार्टी करते हुए पकड़ा था। नाईट पार्टी को रंगीन बनाने के लिये तीन युवक सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक इलाके से पैसे देकर एक युवती को अय्याशी करने के लिए लाए थे। आरोप है कि देर रात छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़े गए सभी लोगों को 40000 रूपये की धनराशि लेकर छोड़ दिया गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस दौरान हुए लेनदेन की रकम कितनी थी, इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है।
लेकिन जिस समय पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्वत लेने का यह खुला खेल चल रहा था, उस समय मौके पर मौजूद एक युवक ने चोरी-छिपे पुलिसकर्मियों द्वारा ली जा रही रिश्वत का वीडियो बना लिया। मामले में सामने आए वीडियो में थाने के सिपाही के साथ परिजन थाने के सामने दुकान पर पहुंचते हैं और परिजन यहां पर दुकानदार के पेटीएम अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर करते हैं। पूरे काम के दौरान सिपाही मौके पर मौजूद रहता है। इसके बाद जब दुकानदार की ओर से पैसा ट्रांसफर होने की पुष्टि कर दी गई तो सिपाही और अन्य लोग वहां से चले आए।
मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी के पीआरओ ने इस संबंध में जानकारी नहीं होने और एसएसपी के एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर पर वीडियो भेजने को कहा है। एसपी सिटी के पीआरओ ने प्रेस कान्फ्रेंस के पास मिलकर जवाब देने की बात कही है।