अयोध्या। धारदार हथियार से काटकर मंदिर के पुजारी का मर्डर किए जाने की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। गांव वालों की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलावा भेजा गया है।
अयोध्या जनपद के कोतवाली इनायत नगर के शाहगंज बारुण मार्ग पर स्थित मंदिर के 60 वर्षीय पुजारी राज बहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास पुत्र राजाराम की धारदार हथियार से कटकर हत्या कर दी गई है।
सोमवार को मर्डर की इस वारदात का उस समय पता चला जब पुजारी का बेटा सवेरे तकरीबन 6:00 बजे साफ सफाई करने के लिए मंदिर पहुंचा था। लेकिन वह पिता के कमरे तक नहीं गया था और मंदिर की साफ सफाई में जुट गया। थोड़ी देर बाद गांव की कुछ महिलाएं जब गेहूं काटने के लिए खेतों पर जा रही थी, तभी उन्होंने मंदिर के एक कमरे में पुजारी की लाश खून से लथपथ हालत में देखी। इसके बाद महिलाएं चीखने चिल्लाने लगी।
मंदिर की साफ सफाई कर रहा बेटा महिलाओं की चीख पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचा। इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भी इकट्ठा हो गई।
ग्रामीणों की ओर से दी गई जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक देहात बलवंत चौधरी, सीओ यश त्रिपाठी तथा इनायत नगर थाना अध्यक्ष देवेंद्र पांडे भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।mपुजारी के चेहरे और गले पर तेज धारदार हथियार से प्रहार किए जाने के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।