सरेआम बच्चे के किडनैप की कोशिश- चलती ई रिक्शा में महिला से छीना...

बदमाश मौके से फरार हो गया, सड़क पर गिरे बदमाश को लोकेश ने गर्दन से पकड़ लिया।;

Update: 2025-04-07 11:30 GMT

अलवर। काफी दूर से पीछा करते हुए आ रहे स्कूटी सवार दो बदमाशों ने सरेआम किडनैपिंग के प्रयास की घटना को अंजाम देते हुए मां की गोद में मौजूद बच्चे को छीन लिया, इसी दौरान साथ में मौजूद बच्चे के मामा ने फुर्ती दिखाते हुए स्कूटी सवार एक बदमाश का हाथ पकड़ कर गिरा दिया, इस दौरान दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा। सड़क पर गिरे आरोपी को जमा हुए लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

अलवर की थाना कोतवाली क्षेत्र के मनु मार्ग पर रविवार की देर रात हुई अपहरण की कोशिश की घटना के अंतर्गत बबीता नामक महिला अपने भाई लोकेश के साथ ई रिक्शा में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी।

इसी दौरान काफी दूर से पीछा करते हुए आ रहे स्कूटी सवार दो बदमाश ई रिक्शा के नजदीक पहुंचे और इसी दौरान पीछे बैठे बदमाश ने मां की गोद में मौजूद बच्चे को छीन लिया।


इस दौरान महिला का फोन एवं पर्स नीचे गिर गया, इसी बीच ई रिक्शा में बैठे लोकेश ने फुर्ती दिखाते हुए बच्चे को छीनने वाले बदमाश का हाथ पकड़ लिया। जिससे वह स्कूटी से नीचे गिर गया।

इसी दौरान स्कूटी चला रहा बदमाश मौके से फरार हो गया, सड़क पर गिरे बदमाश को लोकेश ने गर्दन से पकड़ लिया।

इसी दौरान आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने बच्चे के अपहरण का प्रयास कर रहे बदमाश के कपड़े उतरवाए और उसकी जमकर ठुकाई की।

इसी बीच घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने पब्लिक के हाथों पिट रहे बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया।

आरोपी ने अपना नाम अलवर के मूंगस्का थाना क्षेत्र के विमला कॉलोनी का रहने वाला मोहम्मद खान पुत्र खाली मोहम्मद बताया है, जबकि अपने साथी का नाम उसने नसीम बताया है। पुलिस अब फरार हुए बदमाश की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News