महिला शिक्षिका को दी छेड़खानी की धमकी और जला दिया जिंदा- हुई मौत
पैसों के विवाद में पारिवारिक लोगों ने महिला शिक्षिका को पहले छेड़छाड़ की धमकी दी
जयपुर। पैसों के विवाद में पारिवारिक लोगों ने महिला शिक्षिका को पहले छेड़छाड़ की धमकी दी और उसके पास पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी। गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला शिक्षिका ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस इस संबंध में 3 महिलाओं समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके के सर्किल ऑफीसर शिवकुमार भारद्वाज ने बुधवार को बताया है कि इसी महीने की 10 अगस्त को आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसने वाली महिला शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गई है। अब इस मामले में धारा 302 के तहत 3 महिलाओं समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि झुलसी हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई 32 वर्षीय महिला शिक्षिका ने अपनी मौत से पहले पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि इसी महीने की 10 अगस्त को पड़ोसियों ने उसे जिंदा ही पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया था। आग लगाने वाले लोगों में पड़ोसी महिला के रिश्तेदार भी शामिल थे। मरने से पहले महिला शिक्षिका ने 10 आरोपियों के नाम पुलिस को बताए हैं जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल है।
पुलिस के मुताबिक महिला शिक्षिका का परिवार के लोगों के साथ पैसों को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। मई महीने में भी दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर देकर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस समय 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद महिला शिक्षिका को छेड़खानी की धमकी भी मिली थी।