व्हाट्सएप कॉल पर प्रोड्यूसर को धमकी- सीमा को फिल्म में लिया तो तुझे..

कन्हैयालाल दर्जी की हत्या पर बन रही फिल्म में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को काम देने वाले प्रोड्यूसर की जान पर बन आई है।

Update: 2023-08-07 09:01 GMT

मेरठ। राजस्थान के उदयपुर में अंजाम दी गई कन्हैयालाल दर्जी की हत्या पर बन रही फिल्म में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को काम देने वाले प्रोड्यूसर की जान पर बन आई है। आरोप है कि मोनू मानेसर के नाम से प्रोड्यूसर के पास व्हाट्सएप पर आई कॉल में उसे कहा गया है कि यदि सीमा हैदर को उसने अपनी फिल्म में काम दिया तो तुझे जान से मार दूंगा। रविवार को नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल दर्जी के जीवन पर फिल्म बना रहे प्रोड्यूसर अमित जानी ने आरोप लगाया है कि मोनू मानेसर के नाम से उसे व्हाट्सएप कॉल करके धमकी दी गई है कि यदि उसने सीमा हैदर को अपनी किसी भी फिल्म में काम दिया तो मैं तुझे मार डालूंगा।


इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक सोम ने अमित जानी के प्रोडक्शन में बनाई जा रही फिल्म ए टेलर मर्डर स्टोरी का विरोध किया है। आरोप है कि सपा नेता की ओर से चेतावनी दी गई है कि प्रोड्यूसर को फिल्म की शूटिंग नहीं करने दी जाएगी। साथ ही पाकिस्तान से आकर नोएडा में रह रही महिला सीमा हैदर को भी फिल्म के सेट पर नहीं आने दिया जाएगा। सपा नेता का आरोप है कि प्रोड्यूसर अमित जानी उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल के जीवन पर ए टेलर मर्डर स्टोरी जैसी फिल्म बनाकर माहौल खराब करने की साजिश कर रहे हैं। 2 लोगों की धमकी मिलने के बाद अब प्रोड्यूसर अमित जानी ने सपा नेता अभिषेक सोम एवं मोनू मानेसर के खिलाफ ट्विटर पर डीजीपी एवं मेरठ पुलिस के अफसरों से शिकायत की है।Full View

Tags:    

Similar News