डबल मर्डर और आरोपी की मौत से गांव में पसरा मातम- एक को जिंदा जलाया...

पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और घटना की छानबीन में जुट गई है।

Update: 2024-05-08 11:17 GMT

अलीगढ़। एक व्यक्ति को जिंदा जलाने के बाद आरोपी ने दूसरे का लाठी से पीट पीट कर मर्डर कर दिया। इसके बाद हत्यारोपी की भी मौत हो गई। एक साथ तीन लोगों के शव पड़े हुए मिलने से गांव में मातम छा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और घटना की छानबीन में जुट गई है।

बुधवार को अलीगढ़ जनपद के टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में जब सवेरे के समय गांव वालों की आवाजाही शुरू हुई तो तीन लोगों के शव देखकर उनके दिल बुरी तरह से दहल गए।

बताया जा रहा है कि बुधवार की तड़के तकरीबन 6:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने जंगल में मूंग के खेत में पानी चला रहे 55 वर्षीय लालाराम पुत्र सोहनलाल पर डंडे से हमला बोल दिया। किसान के बेहोश होने के बाद डंडा मारने वाले व्यक्ति ने लाला राम की जेब में पड़ी माचिस निकाल और अपने कपड़े उतार कर लाला राम के ऊपर डालने के बाद माचिस से आग लगाकर लालाराम को जिंदा जला दिया।

परिजनों के मुताबिक जिंदा जलाने की इस घटना में किसान लाल राम के केवल पर ही बाकी बचे थे। मामले की जानकारी के बाद किसान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किस को मृत घोषित कर दिया।Full View

अभी यह घटना ठंडी भी नहीं हुई थी कि सवेरे के समय चारा लेने के लिए जा रही महिलाओं ने किसान की हत्या करने वाले आरोपी को नग्न अवस्था में देखा था। इस घटना को अंजाम देने के बाद नग्न अवस्था में महिलाओं को मिले व्यक्ति ने खेत पर पानी लगा रहे 52 वर्षीय गफ्फार पुत्र जफर के सिर पर लाठी से जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया और थोड़ी देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई।

डबल मर्डर की घटना के बाद पूरे गांव में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे अज्ञात व्यक्ति को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान डबल मर्डर के आरोपी अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News