खाना खाने की तैयारी में थे मजदूर तभी चली दनादन गोलियां - 7 की मौत

टनल में काम कर रहे मजदूर खाना खाने की तैयारी में जुटे हुए थे तभी आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमे सात की मौत हो गयी

Update: 2024-10-21 04:16 GMT

नई दिल्ली। टनल में काम कर रहे मजदूर खाना खाने की तैयारी में जुटे हुए थे तभी आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकवादियों के हमले में सात लोगों की जान चली गई है जबकि कई लोग घायल है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी से सोनमर्ग को जोड़ने वाली टनल को बनाने का काम चल रहा है। बताया जाता है कि बीती रात जब मजदूर अपने काम से निपट कर खाना खाने की तैयारी में जुटे हुए थे तभी तीन हथियारबंद आतंकवादी वहां पहुंचे और उन्होंने मजदूरों पर तडातड़ फायरिंग शुरू कर दी।

अचानक हुए इस हमले से मजदूर कुछ समझ पाते तब तक आतंकवादियों के हमले में 6 मजदूरों गुरमीत सिंह, अनिल कुमार शुक्ला, फहीम नजीर, कलीम, मोहम्मद हनीफ व शशि अबरोल के साथ-साथ एक डॉक्टर शाहनवाज की भी मौत हो चुकी थी। इसके साथ ही इस हमले में कई मजदूर घायल हुए हैं। जिन्हें श्रीनगर के शेर कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल कॉलेज साइंसेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Full View



Tags:    

Similar News