सूदखोर का गला रेतकर मर्डर- नमक लगाकर लाश गड्ढे में दबाई

पुलिस ने गड्ढे में दबाकर ठिकाने लगाएंगे शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2024-06-10 07:01 GMT

इटावा। लाखों रुपए का लेनदेन करने वाले सूदखोर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के बाद हमलावरों ने उसकी लाश को रस्सियों से बांधकर खेत के भीतर तकरीबन डेढ़ मीटर गड्ढा खोदते हुए नमक लगाकर गाढ़ दिया। परिजनों के शक के आधार पर जब पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा तो घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गड्ढे में दबाकर ठिकाने लगाई गई लाश को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इटावा के सहसों थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा का रहने वाला अरविंद गुर्जर पुत्र सोनवीर तीन दिन पहले लापता हो गया था। रविवार की देर शाम सूदखोर की लाश चंबल के किनारे एक खेत से बरामद की गई है।

जानकारी मिल रही है कि करोड़ों रुपए का लेनदेन करने वाला अरविंद गुर्जर ब्याज पर पैसे देने का काम करता था। लापता हुए अरविंद गुर्जर की परिजनों द्वारा तमाम संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई लेकिन जब कहीं से भी उसका सुराग नहीं लगा तो परिजनों की ओर से थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया गया। परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने जब सहसों के रहने वाले प्रेम सिंह राजपूत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शुरुआत में टाल मटोल करने वाला प्रेम सिंह पुलिस की ओर से दिखाई गई कड़ाई के बाद टूट गया और उसने हत्या का राज खोल दिया।

प्रेम सिंह ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अरविंद का मर्डर किया है और उसकी लाश गड्ढे के भीतर दबा दी है। प्रेम सिंह ने अरविंद को पैसे देने के बहाने बुलाया था, जहां पहले से ही मौजूद प्रेम से और उसके दोस्तों ने कुल्हाड़ी से कटकर अरविंद का मर्डर कर दिया। बाद में उन्होंने तकरीबन डेढ़ मीटर गड्ढा खोदा और नमक लगाकर लाश को गड्ढे के भीतर दबा दिया। पुलिस ने गड्ढे में दबाकर ठिकाने लगाएंगे शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News