अल्टो में सवार होकर पहुंचे चोर सपा जिलाध्यक्ष की कार चोरी कर फरार

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करके गाड़ी चोरी कर फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Update: 2024-12-26 10:28 GMT

मथुरा। ऑल्टो कार में सवार होकर पहुंचे बदमाश पूर्व सपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी को 20 सेकंड के भीतर लॉक तोड़ने के बाद उसे लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से गाड़ी चोरी करके फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है।

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष की गाड़ी पर हाथ साफ करते हुए आल्टो गाड़ी में सवार होकर पहुंचे बदमाश श्री कृष्ण जन्म स्थान जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

गाड़ी चोरी की यह घटना बुधवार की देर रात होना बताई जा रही है। अल्टो गाड़ी में सवार होकर श्री कृष्ण जन्म स्थान जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में पहुंचे और तकरीबन 20 सेकंड के भीतर सपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी का लॉक तोड़कर उसे ले उड़े।

अल्टो गाड़ी में सवार होकर पहुंचे चोरों ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे तुलसी शर्मा के घर के बाहर अपनी गाड़ी रोकी और इधर-उधर देखने के बाद जब उन्हें कोई नहीं दिखाई दिया तो कार घर के बाहर खड़ी टाटा सुमो गोल्ड गाड़ी के ताले तोड़कर 20 सेकंड के भीतर उसे अनलॉक करके फरार हो गए।

सपा पूर्व जिला अध्यक्ष को गाड़ी चोरी हो जाने की जानकारी आज सवेरे उस समय हुई जब परिवार के लोग नींद से जाकर उठने के बाद घर से बाहर आए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करके गाड़ी चोरी कर फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News