दिन दहाडे महिला से जेवरातो की लूट- विरोध पर मारी गोली, हालत गंभीर
महिला के साथ जेवरातों की लूट को अंजाम देते हुए बदमाशों ने विरोध में शोर मचाने पर उसे गोली मारकर घायल कर दिया।
बुढ़ाना। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवता पूजन के सिलसिले में जंगल गई महिला के साथ जेवरातों की लूट को अंजाम देते हुए बदमाशों ने विरोध में शोर मचाने पर उसे गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाशों की गोली से घायल हुई महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिन निकलते ही लूट की वारदात हो जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने लूटपाट कर फरार हुए बदमाशों की तलाश में भागदौड़ की मगर बदमाश हाथ नहीं लग सके।
मंगलवार को बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मदीनपुर निवासी मोहन कश्यप की पत्नी 25 वर्षीय मिथिलेश अपनी ननद मंजू के साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवता पूजन के लिए खेत में बने देवताओं के स्थान पर गई थी। इसी दौरान खेत के भीतर से निकरलकर आये दो बदमाशों ने मिथिलेश को हथियारों से आतंकित करते हुए रोक लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके बदन पर सुसज्जित सोने के कुंडल और चांदी की पायजेब आदि जेवरात लूट लिए। मदद के लिए जैसे ही महिला ने शोर मचाने की कोशिश की वैसे ही बदमाशों ने उसके ऊपर फायर झोंक दिया। बदमाशों की चलाई गोली महिला के पैर में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पडी।
इस बीच महिला की ननंद मंजू भी मौके से भागकर नजदीक के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों के पास मदद के लिए पहुंच गई। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए जब मौके की तरफ दौड़ लगाई तो बदमाश खुद को ग्रामीणों के चंगुल से बचाने को मौके से फरार हो गए। घायल हुई महिला को बुढाना स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बदमाशों की तलाश में खेतों में कांबिंग अभियान भी चलाया, मगर बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके।