पैदल जा रही महिला से पीछे से आया लुटेरा चेन लूटकर भागा

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगालकर बदमाशों को दबोचने के प्रयासों में लगी है।;

Update: 2023-07-02 07:32 GMT

लखनऊ। सड़क से होते हुए पैदल जा रही महिला के गले से पीछे से आया लूटेरा चेन लुटकर भाग गया। भागते बदमाश का पीछा कर रही महिला इस दौरान सड़क पर गिर गई जिससे उसे चोट आई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगालकर बदमाशों को दबोचने के प्रयासों में लगी है।

रविवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाली 60 वर्षीय शालिनी सिंह मोहल्ले में हो रहे सुंदरकांड पाठ में शामिल होने के लिए पैदल ही जा रही थी। अभी शालिनी सिंह घर से निकलकर कुछ दूर ही पहुंची थी कि उसी समय बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने महिला से कुछ दूर अपनी बाइक रोकी।


पीछे बैठा युवक अचानक से दौड़ा और झपट्टा मारकर शालिनी सिंह के गले में पड़ी चेन को लूट कर अपने साथी के साथ बाइक पर भाग निकला। चेन लूटकर भाग रहे लुटेरों का पीछा कर महिला ने दबोचने की कोशिश की। लेकिन वह इस दौरान सड़क पर लगी ठोकर से जमीन पर जा गिरी, जिससे महिला को चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले, जिनमें दिन दहाडे अंजाम दी गई यह घटना कैद हुई मिली है।Full View

इंस्पेक्टर गोमती नगर के मुताबिक महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा इलाके के फुटेज खंगाल कर लुटेरों की पहचान की जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि लुटेरे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे

Tags:    

Similar News