मॉल को बनाया ऐशगाह- अश्लील हरकतें करते पकड़े गए युवक युवतियां
युवतियों के हिंदू और युवकों के मुस्लिम निकलने के बाद शॉपिंग मॉल के भीतर हंगामा खड़ा हो गया।
मेरठ। नाम बदलकर सोशल मीडिया के माध्यम से की गई दोस्ती के बाद चार युवतियों को लेकर जब तीन लड़के शॉपिंग मॉल को ऐशगाह समझते हुए वहां पर अश्लील हरकतें करने के लिए पहुंचे तो शॉपिंग मॉल में मिलने के लिए आए युवक-युवतियों को दबोच लिया गया। युवतियों के हिंदू और युवकों के मुस्लिम निकलने के बाद शॉपिंग मॉल के भीतर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शॉपिंग मॉल के भीतर अश्लील हरकतें करती हुई पकड़ी गई युवतियों को परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया। मेट्रो सिटी मेरठ के शॉप्रिक्स माल के भीतर चार नाबालिग युवतियां मौज मस्ती करने के लिए पहुंची थी। चारों युवतियों के साथ तीन युवक भी थे। सातों युवक-युवतियों शॉपिंग मॉल के भीतर घूमते हुए आपस में अश्लील हरकतें कर रहे थे।
इसी दौरान हिंदू संगठन से जुड़े गोपाल शर्मा एवं जतिन ने युवक-युवतियों को दबोच कर हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शॉप्रिक्स मॉल में पहुंच गए, जिससे वहां पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक दूसरे धर्म से है, जिन्होंने हिंदू नाम रखकर सोशल मीडिया के माध्यम से चारों लड़कियों के साथ दोस्ती की थी। कार्यकर्ताओं ने विभिन्न आरोप लगाते हुए दबोचे गए युवकों की पिटाई करनी शुरू कर दी। पुलिस ने लोगों के चंगुल से छुड़ाकर युवक-युवतियों को हिरासत में लिया और थाने ले आई। पुलिस ने युवतियों के परिजनों को थाने बुलाया और हिदायत देते हुए लड़कियां उनके सुपुर्द कर दी। युवतियों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।