प्रयागराज। सस्पेंड चल रहे इंस्पेक्टर ने अपने घर के भीतर लाइसेंसी राइफल से सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया है, गोली चलने की आवाज सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों को अंदर से गेट मिला, बाद में पड़ोसियों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया।
संगम नगरी प्रयागराज के म्योर रोड स्थित घर में रह रहे वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात 52 वर्षीय इंस्पेक्टर तरुण पांडे ने अपनी लाइसेंसी राइफल से सिर में गोली मार कर सुसाइड कर लिया है। गोली चलने की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों को जब इंस्पेक्टर के मकान का गेट भीतर से बंद मिला तो पड़ोसियों ने डायल 112 पर फोन कॉल करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस गेट फांदकर जब अंदर पहुंची तो इंस्पेक्टर का शव खून से लथपथ हालत में बेड के ऊपर पड़ा हुआ था। हालात ऐसे हो गए थे कि गोली लगने से इंस्पेक्टर का चेहरा भी पहचानना मुश्किल हो रहा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद इस बात को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि आखिर इंस्पेक्टर ने किन कारणों की वजह से सुसाइड करने जैसा आत्मघाती कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर तरुण पांडे को पिछले साल के सितंबर महीने में गैर हाजिर होने की वजह से सस्पेंड किया गया था। मौत को गले लगाने वाले इंस्पेक्टर रीड की हड्डी में बीमारी के चलते परेशान चल रहे थे।