दिनदहाड़े चली गोलियों की आवाज से गूंजा जंगल- तीन को लगी गोली

दनादन चली गोलियों की चपेट में आकर तीन युवक घायल हुए हैं जिनमें एक ही परिवार के दो सगे भाई शामिल है।

Update: 2024-01-13 08:14 GMT

मेरठ। स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे दो लड़कों द्वारा चलाई गई गोलियों की आवाज से जंगल गूंज उठा है। दनादन चली गोलियों की चपेट में आकर तीन युवक घायल हुए हैं जिनमें एक ही परिवार के दो सगे भाई शामिल है। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए युवकों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को जनपद मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में रहने वाले कार्तिक, रितिक और ऋषि पाल रोजाना की तरह सवेरे के समय अपने खेतों पर काम करने के लिए पहुंचे थे।

इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे दो लड़कों ने खेत के पास नहर की पटरी पर अपनी स्कूटी रोकी और खेत में काम कर रहे लड़कों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज को सुनकर नहर की पटरी से होकर गुजर रही महिलाएं और गांव के अन्य लोग मौके से भाग खड़े हुए। इसी बीच स्कूटी सवार भी फायरिंग करके मौके से भाग गए।

गोली चलने की आवाज को सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे, जहां तीनों युवक लहू लुहान हुए पड़े थे। कार्तिक, रितिक और ऋषि पाल को उठाकर तुरंत अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। गोली लगने से घायल हुए कार्तिक और रितिक सगे भाई है। जानकारी मिल रही है कि शुक्रवार की शाम परिवार के चचेरे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था, माना जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर आज जंगल में दिन दहाड़े गोलियां चली है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News