हवा में भी नहीं आया बाज- एयरहोस्टेज से कर दी छेड़छाड़
अहमदाबाद से चलकर पटना आ रही इंडिगो विमान की उड़ान में सवार यात्री ने एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी।;
पटना। अहमदाबाद से चलकर पटना आ रही इंडिगो विमान की उड़ान में सवार यात्री ने एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी। अचानक से अजीबो-गरीब हरकतें करने वाला यात्री इसके बाद बाथरूम में बंद हो गया। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एयर होस्टेस से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल अहमदाबाद से चलकर पटना आ रही इंडिगो विमान की उड़ान में रियाज नामक व्यक्ति अपने चचेरे भाई सरफराज के साथ सीट संख्या 8-बी पर सफर कर रहा था। अचानक से अपनी सीट से उठे रियाज ने अजीबो गरीब हरकतें करनी शुरू कर दी और जब एयर होस्टेस उसके करीब से होकर गुजरी तो उसने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी।
हवा में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी किए जाने से यात्रियों में अफरा- तफरी सी मच गई। किसी तरह युवक को नियंत्रित कर उसे उसकी सीट पर बैठाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह यात्रियों से छूटकर बाथरूम में जाकर बंद हो गया।
पटना एयरपोर्ट पर जैसे ही फ्लाइट पहुंची तो एयर होस्टेस की शिकायत पर रियाज को रोक लिया गया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर रियाज के खिलाफ आवेदन भी किया। तन्हा दर्ज कर रियाज को छोड़ दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद से चलकर पटना आ रहे विमान में एक यात्री ने एयर होस्टेस को गलत तरीके से छूने की घटना थाने में दर्ज कराई है।