गर्लफ्रेंड के साथ बात कर रहे स्टूडेंट से लूटी कार - मोबाइल और 10000...

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए चारों आरोपियों को दबोच लिया है।;

Update: 2024-12-25 09:04 GMT

मेरठ। कार में बैठकर गर्लफ्रेंड के साथ मीठी मीठी बातें कर रहे BCA के स्टूडेंट को दबोच कर चार लड़कों ने उसका मोबाइल और 10000 रुपए लूट लिए। गर्लफ्रेंड को उतारने के बाद चारों युवक स्टूडेंट की गाड़ी को भी लूट कर फरार हो गए। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए चारों आरोपियों को दबोच लिया है।

बुधवार को एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि महानगर के ईव्ज क्रॉसिंग निवासी विद्या नॉलेज पार्क में बीसीए सेकंड ईयर का स्टूडेंट कार्तिक गर्ग 22 दिसंबर को कार में बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गंगानगर थाना क्षेत्र में बिजनौर हाईवे पर बातें कर रहा था।

इसी दौरान वहां पर पहुंचे चार युवकों ने गर्लफ्रेंड के साथ कार्तिक की फोटो खींच ली और महिला मित्र को कार से जाने दिया। आरोप है कि इस दौरान कार्तिक को धमकी देकर युवकों ने ₹10000 लूट लिये और इसके बाद कार्तिक का मोबाइल छीनकर उसकी गाड़ी को भी लूटकर अपने साथ लेकर चले गए।

कार्तिक ने पुलिस को सूचना देने के बजाय अपने दोस्त आयुष को बुला लिया और भावनपुर पुलिस को बताया कि वह डिवाइडर रोड पर स्थित स्कूल के सामने खड़ा हुआ था, इसी दौरान वहां पर पहुंचे चार युवक उसका मोबाइल नगदी और कार लूट कर ले गए हैं।

पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो सामने आया कि कार्तिक ने गलत जानकारी दी है, जबकि वह घटना के समय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बात कर रहा था।

पुलिस ने दौड़ धूप करने के बाद मामले की तहकीकात करते हुए आरोपियों को दबोच लिया है, जिनमें एक हापुड़ का रहने वाला है और वह गंगानगर में जिम चलाता है, जबकि अन्य युवक सहारनपुर और मेरठ के रहने वाले हैं।Full View

Tags:    

Similar News