चेहल्लुम के जुलूस पर पथराव- माहौल बिगड़ने की कोशिश- दो अरेस्ट

चेहल्लुम के मौके पर शहर में निकल जा रहे ताजिया जुलूस पर सामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया और माहौल को बिगड़ने की कोशिश की।;

Update: 2023-09-08 05:34 GMT

आरा। चेहल्लुम के मौके पर शहर में निकल जा रहे ताजिया जुलूस पर सामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया और माहौल को बिगड़ने की कोशिश की। अचानक से ईट पत्थर चलने से जुलूस में शामिल लोगों में बुरी तरह से अपरा तफरी मच गई। तुरंत हरकत में आई पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए पत्थरबाजों को डंडे फटकार कर दूर तक खदेड़ा। पुलिस ने पथराव करने के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पत्थर लगने से घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार के आरा शहर में बृहस्पतिवार की देर रात जब चेहल्लुम के मौके पर ताजिया का जुलूस निकाला जा रहा था तो शीश महल चौक पर एक घर के ऊपर खड़े दो भाइयों ने नीचे की तरफ ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे जुलूस में शामिल हुए लोगों में भगदड़ मच गई। मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए हालात को संभालना शुरू कर दिया। इसी बीच अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और मामले को नियंत्रित करते हुए पत्थर बाजी करने वाले दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।


इसके अलावा भीड़ में शामिल कुछ अन्य लोगों द्वारा भी पत्थर चलाए गए हैं। जिन्हें सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। इस घटना में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांप्रदायिक माहौल पूरी तरह से इलाके में बना रह सके, इसके चलते शीश महल चौक पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने सभी लोगों से अफवाहें नहीं फैलाने की अपील करते हुए आज सवेरे शांति समिति की बैठक बुलाई है।

Full View

Tags:    

Similar News