थाने के भीतर बेटे ने मां को जिंदा जलाया- प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था झगड़ा
पुलिस ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अलीगढ़। प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद में थाने के भीतर बेटे ने पेट्रोल डालकर मां को जिंदा जला दिया। तकरीबन 80% झुलसी महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जिंदा जलाकर मां को मौत के घाट उतारने का प्रयास करने वाले बेटे को अरेस्ट कर लिया है।
मंगलवार को पति की मौत के बाद अपने बेटे के साथ पुश्तैनी मकान में रहने वाली महिला अपने बेटे के साथ खाने गई थी। बताया जा रहा है कि बेटे के साथ थाने पहुंची महिला के पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। पुश्तैनी मकान में अपने बेटे के साथ रहने वाली महिला का जेठ और उसका परिवार मकान के एक हिस्से में रह रहा है।
इसी मकान के बंटवारे को लेकर उनका आपस में आपस में विवाद चल रहा था। इस मामले को लेकर थाने में कई दिनों से पैरवी चल रही थी। मंगलवार को मकान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद मां बेटा थाने पहुंचे थे, जहां बेटे विरोधियों को फंसाने के लिए अपनी मां के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी।
थाने के भीतर धूं धूं करके जल रही महिला पर पुलिस कर्मियों ने मिट्टी आदि डालकर किसी तरह उसकी जान बचाई। तकरीबन 80% झुलस चुकी महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।