छह आदिवासी किशोरियों ने की आत्महत्या
केरल के तिरुवनंतपुरम की आदिवासी बस्तियों में पिछले दो महीने के दौरान कथित यौन शोषण के बाद दो नाबालिग बच्चियों सहित कुल छह आदिवासी किशोरियों ने आत्महत्या की है।
तिरुवनंतपुरम। केरल के तिरुवनंतपुरम की आदिवासी बस्तियों में पिछले दो महीने के दौरान कथित यौन शोषण के बाद दो नाबालिग बच्चियों सहित कुल छह आदिवासी किशोरियों ने आत्महत्या की है।
सूत्रों ने जानकारी दी कि ऐसी खबरें हैं कि राज्य की आदिवासी बस्तियाें में ड्रग माफियाओं द्वारा लड़कियों का यौन शोषण किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, आदिवासी बस्तियों में यौन शोषण से पीड़ित लड़कियों की आत्महत्या एक गंभीर मामला है और इन सक्रिय ड्रग माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
उल्लेखनीय है कि तिरुवनंतपुरम जिले में विथुरा और पलोदे पुलिस थानान्तर्गत 192 से अधिक आदिवासी बस्तियां हैं, जहां कानून प्रवर्तन एजेंसियां ठीक से काम नहीं कर रही हैं।
इस बीच, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को महिला एवं बाल विकास के प्रधान सचिव को विथुरा क्षेत्र में हाल ही में दो लड़कियों की आत्महत्या पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
सूत्रों ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में आत्महत्या के आठ मामलों में से छह की मौत हो गई जबकि दो बच गई हैं।