सहेली की वजह से खुला राज - मनीषा की थी सूटकेस में जलती मिली लाश
कचरे के भीतर से जंगल में शमशान घाट के पास से सूटकेस में जलती हुई मिली महिला की लाश की पहचान हो गई है।
बागपत। कचरे के भीतर से जंगल में शमशान घाट के पास से सूटकेस में जलती हुई मिली महिला की लाश की पहचान हो गई है। मृतका युवती नोएडा के सदरपुर गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान की पोती की थी।
रविवार को जनपद बागपत में सिसाना गांव के जंगल में शमशान घाट के पास हत्या करने के बाद सूटकेस में बंद करके जलाई गई लडकी की लाश की पहचान कराने में पुलिस कामयाब हो गई है। लड़की की हत्या में उसकी करीबी महिला तथा उसके प्रेमी के शामिल होने का पुलिस को शक है, इसी को लेकर पुलिस द्वारा महिला समेत कई अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
उधर अवैध संबंधों को लेकर भी लकड़ी की हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने मृतका की पहचान नोएडा के सदरपुर सेक्टर-45 की रहने वाली 20 वर्षीय मनीषा उर्फ मिनी पुत्री हर्षवर्धन के तौर पर की है।
नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाली लड़की के दादा चरण सिंह सदरपुर गांव के प्रधान भी रह चुके हैं। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि सिसाना गांव में मुकेश के भीतर जलते मिले लड़की के शव की पहचान कर ली गई है। हत्या के इस मामले को लेकर एक महिला समेत कई अन्य लोगों को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को इनसे पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। अभी मुख्य आरोपी हाथ नहीं लग सका है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही हत्या की इस बड़ी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।