मंदिर के बाहर लटका मिला साधु का शव-आग लगाकर जलाने की कोशिश
मंदिर के बाहर फांसी के फंदे पर साधु का शव लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।;
अलीगढ़। मंदिर के बाहर फांसी के फंदे पर साधु का शव लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव के नीचे आग जल रही थी। माना जा रहा है कि हमलावरों द्वारा पहले साधु की हत्या की गई और उसके बाद शव को फांसी के फंदे पर लटका कर जलाने का प्रयास किया गया।
शनिवार को अलीगढ़ जनपद के गंगीरी थाना क्षेत्र के नौगांवा गांव में स्थित प्राचीन मंदिर में सालों से मंदिर की सेवा करने वाले 70 वर्षीय साधु रामदास का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। साधु को जलाने की कोशिश के चलते फांसी के फंदे पर झूल रहे साधु के शव के नीचे आग जलाई गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि साधु की हत्या करने के बाद उनके शव को रस्सी से बांधकर जमीन पर घसीटा गया है और फिर उसके बाद गला घोट कर उनकी हत्या की गई है। इसके बाद आरोपियों ने साधु के शव को रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका दिया और पहचान मिटाने के इरादे से फांसी के फंदे पर झूल रहे साधु के शव के नीचे आग जला दी।
मंदिर के साधु की हत्या कर दिए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके को सील करते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराये। इस घटना के सिलसिले में ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है जिससे साधु की मौत का जल्द से जल्द खुलासा किया जा सके। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया है कि साधु के बेटे ने अपने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि साधु की हत्या के मामले की जांच के लिए पुलिस की सर्विलांस एवं स्वॉट टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने साधु के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।