कारोबारी के घर लाखों की लूट- सुरक्षा गार्ड की हत्या- पांच गंभीर

नकदी और अन्य सामान समेटकर बाहर निकल रहे बदमाशों को सुरक्षा गार्ड टोकने के पर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई।

Update: 2023-08-07 09:27 GMT

प्रयागराज। डकैतों ने सर्राफा कारोबारी के घर को खंगालने के बाद लाखों रुपए की नकदी और जेवरात लूट की घटना को अंजाम दे दिया। नकदी और अन्य सामान समेटकर बाहर निकल रहे बदमाशों पर जब सुरक्षा गार्ड की नजर पड़ी तो टोकने पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई। बदमाशों ने गृह स्वामिनी एवं उसकी नातिन को भी धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर कारोबारी के यहां लाखों की लूट के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया। गुस्से में आए कारोबारियों ने लूट की घटना पर रोष जताते हुए पुलिस से मामले के जल्द खुलासे की मांग उठाई।

प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी बाजार में रहने वाले सर्राफा कारोबारी अशोक केसरवानी के आवास पर रविवार को आधीरात के बाद सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल दिया। कई लाख रुपए की कीमत के गहने एवं तकरीबन 200000 रूपये की नगदी लूटकर घर से बाहर निकल रहे बदमाशों को देखकर जब सर्राफा कारोबारी के सुरक्षाकर्मी ने टोका टाकी कर दी तो बदमाशों ने धारदार हथियार से प्रहार कर उसे मौत की नींद सुला दिया।


लूटपाट से पहले बदमाशों ने कमरे के भीतर हो रही खटर पटर की आवाज सुनने पर नींद से जागे सर्राफा कारोबारी अशोक केसरवानी को तमंचे की बट से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने अशोक केसरवानी के भाई संतोष केसरवानी के कमरे का भी दरवाजा खुलवाया और वहां पर लूटपाट की। जाते समय बदमाशों ने संतोष केसरवानी और उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। धारदार हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतारे गए सुरक्षा गार्ड रामकृपाल की पत्नी पंचू देवी एवं नातिन आंचल पाल पर भी बदमाशों ने प्रहार किए और उन्हें भी घायल कर दिया। कई घंटे तक सर्राफा कारोबारी के यहां खौफ और लूट का तांडव मचाने के बाद जब मकान से बाहर निकले तो तकरीबन 2.30 बजे सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एसआरएन अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया।

सोमवार को दिन निकलने पर जब कारोबारियों को सर्राफा कारोबारी के यहां हुई लूट की इस बड़ी वारदात की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर इकट्ठे होकर लूट की घटना पर रोष जताते हुए हंगामा कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के मुताबिक फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है और पुलिस टीम को डकैती डालकर फरार हुए बदमाशों की तलाश में लगाया गया है।Full View

Tags:    

Similar News