दंपत्ति को बंधक बनाकर 50 लाख की लूट- पुलिस महकमे में हड़कंप

भारी-भरकम लूट की जानकारी मिलते पुलिस अफसरों के पसीने छूट गए हैं।;

Update: 2023-06-06 08:47 GMT

हरदा। जनपद के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के गांव में पति पत्नी को बंधक बनाने के बाद तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने 50 लाख रुपए से भी अधिक की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। भारी-भरकम लूट की जानकारी मिलते पुलिस अफसरों के पसीने छूट गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी संजीव कुमार की अगुवाई में विभाग के अफसर और कर्मचारी मामले की जानकारी हासिल करते हुए लूट करके फरार हुए बदमाशों का सुराग जुटा रहे हैं। हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के खमलाए गांव में रह रहे दंपत्ति के घर में घुसे बदमाशों ने 50 लाख रुपए से भी अधिक की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मकान की दीवार फांदकर घर के भीतर पहुंचे बदमाशों ने पहले स्वयं को सुरक्षित करते हुए घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार निकाल दिए।


बदमाश सीसीटीवी कैमरा में दर्ज ना हो सके इसका पूरा इंतजाम करने के बाद ही लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। तकरीबन आधी रात के बाद घुसे बदमाशों ने भीतर सो रहे पति पत्नी को हथियारों के बल पर बंधक बनाया और घर के भीतर रखी नकदी और जेवरात आदि कीमती सामान समेट कर आराम के साथ फरार हो गए। कमरे में बंधक बने पति पत्नी ने किसी तरह से खुद को बंधन मुक्त करते हुए जब शोर शराबा कर पड़ोसियों को मदद के लिए पुकारा तो इलाके के लोगों को लूट की घटना की जानकारी हुई। जिला मुख्यालय पर जैसे ही लूट की वारदात की खबर पहुंची तो पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन समेत अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News