संगीनों के साए में दुष्कर्म पीड़िता का अंतिम संस्कार-छात्रों ने किया हाईवे जाम
गैंगरेप का सामना करने के बाद मौत का शिकार हुई छात्रा का पुलिस की संगीनों के बीच अंतिम संस्कार करा दिया गया है;
पीलीभीत। गैंगरेप का सामना करने के बाद मौत का शिकार हुई छात्रा का पुलिस की संगीनों के बीच अंतिम संस्कार करा दिया गया है। इस मामले को लेकर छात्रों ने हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। छात्रों की ओर से मांग उठाई गई है कि जब तक दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है वह धरने से उठ कर नहीं जाएंगे।
सोमवार को जनपद के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में 16 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दिए जाने के मामले में अधिकारियों की भारी जद्दोजहद के बाद आखिरकार परिवार के लोग मृतक छात्रा का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच भारी गमगीन माहौल में दुष्कर्म पीड़िता छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन इसी बीच छात्रों ने गैंगरेप के बाद छात्रा की हत्या कर दिए जाने के मामले को आंदोलन का रूप देते हुए शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हुए जाम लगा दिया और धरना प्रदर्शन करने लगे। थाना अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारों के साथ छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, वह धरने से नहीं हटेंगे। उल्लेखनीय है कि शनिवार को घर से टयूशन जाने के लिये निकली 16 वर्षीय छात्रा की गैेंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। पीडित परिवारजनों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करने की बजाय सोमवार की सवेरे छात्रा की खोजबीन शुरू किये जाने की बात कहते हुए परिवारजनों को टरका दिया था। बाद में खोजबीन करते घूम रहे परिवारजनों को छा़त्रा का शव गन्ने के खेत के भीतर से बरामद हुआ था।