इत्र कारोबारियों के घर छापा जारी-अब नोटों की गिनती की बारी
समाजवादी इत्र की लांचिंग करने वाले इत्र कारोबारी एमएलसी पुष्पराज जैन पम्मी और अन्य इत्र व्यवसाई फौजान मलिक के कन्नौज स्थित घर एवं प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही 24 घंटे बाद भी अभी तक जारी है।
कानपुर। समाजवादी इत्र की लांचिंग करने वाले इत्र कारोबारी एमएलसी पुष्पराज जैन पम्मी और अन्य इत्र व्यवसाई फौजान मलिक के कन्नौज स्थित घर एवं प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही 24 घंटे बाद भी अभी तक जारी है। बताया जा रहा है कि फौजान मलिक के घर पर आयकर विभाग की टीम को छानबीन के दौरान भारी मात्रा में नकदी और जेवरात मिलने के संकेत मिल रहे हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों को नोटों की गिनती करने वाली मशीन के साथ बुलावा भेजा गया है। रात भर जारी रहे आयकर विभाग के छापे को लेकर अधिकारी अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।
शनिवार को महानगर के समाजवादी इत्र की लांचिंग करने वाले इत्र कारोबारी एवं एमएलसी पुष्पराज जैन पम्मी और एक अन्य इत्र कारोबारी फौजान मलिक के कन्नौज स्थिति स्थिति घर एवं प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही जारी है। शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 7.15 बजे आरंभ हुई छापा मार कार्यवाही 24 घंटे बाद भी अभी तक बदस्तूर जारी है। इत्र कारोबारी फौजान मलिक के आवास के भीतर से बड़ी संख्या में नगदी और जेवरात मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है। बैंक कर्मी अपने साथ नोट गिनने की मशीन को लेकर इत्र कारोबारी के घर पर पहुंच चुके हैं। कानपुर के अलावा हाथरस, लखनऊ, दिल्ली एवं मुंबई में भी 35 स्थानों पर आयकर विभाग की ओर से छापामार कार्यवाही की गई है। कानपुर में पम्मी जैन के बहनोई डॉ अनूप जैन के आनंदपुरी स्थित आवास एवं प्रतिष्ठानों पर भी जांच पड़ताल का सिलसिला चल रहा है। बताया जा रहा है कि फिलहाल डॉ अनूप जैन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में है एमएलसी पम्मी जैन के घर के भीतर से बड़ी मात्रा में शेयर कागजात मिले हैं। जीएसटी के अधिकारियों की ओर से भी आयकर विभाग की टीम के साथ छापेमारी में सहयोग किया जा रहा है।