डबल मर्डर से दहशत- बैंक मैनेजर की पत्नी और बेटे का मर्डर
बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और उसके 5 साल के बेटे की हत्या करने के बाद दोनों के शव घर में रखे बेड के बॉक्स में बंद किये
मेरठ। घर में घुसे बदमाशों ने बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और उसके 5 साल के बेटे की हत्या करने के बाद दोनों के शव घर में रखे बेड के बॉक्स में बंद कर दिए और घर में खड़ी बैंक मैनेजर की स्कूटी को लेकर फरार हो गए। दोहरे हत्याकांड की जब पुलिस और आसपास के लोगों को जानकारी मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे एसएसपी ने खुद घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
जनपद मेरठ के कस्बा हस्तिनापुर में रामलीला ग्राउंड कॉलोनी में रहने वाले संदीप कुमार रोजाना की तरह सोमवार को बिजनौर स्थित पंजाब नेशनल की बैंक की शाखा में अपनी ड्यूटी पर गए थे। घर पर उनकी पत्नी शिखा और 5 साल का बेटा रुद्रांश मौजूद थे। बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी को जब तकरीबन 9.00 बजे डयूटी कर वापस लौटे बैंक मैनेजर संदीप ने आवाज लेकर देकर पुकारना चाहा तो घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ मिला।
बैंक मैनेजर ने सोचा कि पत्नी बेटे को लेकर डॉक्टर के पास गई होगी। लिहाजा उन्होंने फोन नंबर डायल किया और पत्नी को कॉल मिला दी। मगर जब दूसरी तरफ से कॉल रिसीव नहीं हुई तो बैंक मैनेजर पड़ोस में अपने एक दोस्त के यहां चले गए। बार बार फोन किए जाने के बाद जब कॉल रिसीव नहीं हुई तो मामला संदिग्ध जानकर बैंक मैनेजर ने पुलिस को मामले से अवगत कराया।
कालोनी से थोड़ी ही दूरी पर स्थित थाने से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घर के ताले तोड़कर भीतर घुसी। अंदर के नजारे को देखकर पुलिस और बैंक मैनेजर बुरी तरह से दंग रह गए। क्योंकि कमरे में फर्श पर खून बिखरा हुआ पड़ा था।
पुलिस द्वारा जब घर की तलाशी ली गई तो कहीं पर कोई शव नहीं मिला बाद में बेड को खोलकर देखा गया तो उसके एक हिस्से में बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी शिखा और दूसरे कमरे में 5 साल के बेटे का शव रखा हुआ मिला। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह और एसपी देहात केशव कुमार मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए फॉरेंसिक टीम के माध्यम से घटनास्थल की जांच पड़ताल कराई।
बैंक मैनेजर संदीप ने पुलिस को बताया कि उसकी स्कूटी घर पर नहीं है जबकि अन्य बहुत सारा सामान भी गायब है। बैंक मैनेजर ने किसी से अपनी रंजिश होने से इनकार कर दिया है। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने लूट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच करते हुए बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है। पुलिस ने बैंक मैनेजर और बेटे के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है।