बस में छेड़छाड़ पर महिला ने मनचले को ऐसा सिखाया सबक
पानीपत जाने वाली बस में कैराना से सवार हुए युवक ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी।;
शामली। पानीपत जाने वाली बस में कैराना से सवार हुए युवक ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी। बस स्टॉप पर उतरी लड़की ने जब कंडक्टर से शिकायत की तो उसने युवक को डांट फटकार लगाई। लेकिन हरकतों से बाज नहीं आए युवक ने जब एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना दोहरा दी तो उसने तपाक से उसके गाल पर तमाचा जड़ दिया। कंडक्टर तथा अन्य सवारियों ने भी उसकी पिटाई से अच्छी खातिरदारी की। बाद में बस से उतरते समय जब वह बस पर बड़ा सा पत्थर मार कर भाग निकला तो ड्राइवर कंडक्टर दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल सहारनपुर का रहने वाला युवक हरियाणा रोडवेज की बस पर ड्यूटी करता है। रोजाना की तरह आज भी वह सहारनपुर में रात काटने के बाद सवेरे जब पानीपत के लिए गाड़ी लेकर जा रहा था तो शामली जनपद के कैराना से बस में सवार हुए युवक मुस्तफा ने कुछ दूर चलने के बाद महिलाओं एवं लड़कियों से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।
पानीपत पहुंचने से पहले ही एक बस स्टॉप पर उतरते समय लड़की ने जब कंडक्टर से युवक की बाबत शिकायत की तो कंडक्टर के समझाने के बाद भी युवक मुस्तफा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने बस में बैठी महिला के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। इस छेड़छाड़ से आहत हुई महिला ने विरोध करते हुए युवक के गाल पर तमाचा जड़ दिया। इसके बाद सवारियों एवं कंडक्टर ने भी युवक की पिटाई करके अच्छी खासी खातिरदारी की।
युवक को जब पानीपत के संजय चौक पर उतारा गया तो बस से उतरते ही मुस्तफा ने बड़ा सा पत्थर उठाकर बस के ऊपर दे मारा, जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। ड्राइवर और कंडक्टर ने बस रोकने के बाद युवक का पीछा करते हुए उसे पकड़ा और सड़क पर ही उसकी धुनाई कर डाली। महिला ने बताया है कि वह अपने पति तथा दो बच्चों के साथ सहारनपुर से बस में सवार होकर पानीपत आई थी। तभी कैराना से सवार हुए युवक ने महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और गंदे इशारे भी करने लगा। ड्राइवर और कंडक्टर ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन पुलिस ने मामला दूसरे थाना क्षेत्र का होना बताते हुए युवक को हिदायत देकर वहां से चलता कर दिया।