लाव लश्कर के साथ थाने पहुंचे नायब तहसीलदार- जड़े बीजेपी नेता को तमाचे

पिटाई का शिकार हुए बीजेपी नेता और पुलिस कुछ समझ पाती, उससे पहले ही नायब तहसीलदार तूफान की तरह वापिस लौट गये।

Update: 2023-07-28 07:15 GMT

हरदोई। तकरीबन दो दर्जन लेखपालों के साथ कई गाड़ियों में सवार होकर थाने में आंधी की तरह पहुंचे नायब तहसीलदार ने ताबड़तोड़ भाजपा नेता के गाल पर तमाचे जड़ दिये। पिटाई का शिकार हुए बीजेपी नेता और पुलिस कुछ समझ पाती, उससे पहले ही नायब तहसीलदार तूफान की तरह वापिस लौट गये। मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से देर शाम दोनों पक्षों की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक तरफ से मंडल अध्यक्ष को नामजद किया गया है तो दूसरी तरफ से नायब तहसीलदार समेत 26 पटवारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल ग्राम छतिया के रहने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह तोमर का अपने पड़ोसी के साथ यूकेलिप्टस के पेड़ों को लेकर विवाद चल रहा है। बृहस्पतिवार की देर शाम खेत की पैमाइश को लेकर भाजपा नेता का नापतोल करने के लिए पहुंचे लेखपाल के साथ विवाद हो गया था। भाजपा नेता का आरोप है कि जब वह लेखपाल के खिलाफ शिकायत करने के लिए थाने पहुंचे थे, उसी समय तकरीबन दो दर्जन पटवारियों के साथ कई गाड़ियों में सवार होकर थाने पहुंचे नायब तहसीलदार यशवंत सिंह ने चिल्लाते हुए बीजेपी नेता से कहा कि हमारे लेखपाल को अपनी हनक दिखाते हो? इतना कहते ही नायब तहसीलदार ने बीजेपी नेता के गाल पर ताबड़तोड़ कई तमाचे जड़ दिए।


उधर पीडित लेखपाल रामानुज मिश्रा की ओर से थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है कि धीरेंद्र सिंह तोमर से उसका कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था, लेकिन धीरेंद्र सिंह तोमर ने लेखपाल को अपने घर बुलाकर बुरी तरह से पीटा। इस मामले को लेकर जिला अधिकारी एमपी सिंह का कहना है कि घटना को लेकर दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद दोनों पक्षों की हकीकत सामने आ जाएगी। इस मामले में जिसने भी गलती की है, उसके खिलाफ समुचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News