दोपहर में शराब को लेकर हुई हाथापाई तो शाम को हो गया क़त्ल
विवाद इतना बढ़ा कि शाम होते-होते योगेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।;
अमरोहा। दोपहर के समय शराब को लेकर विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ा कि शाम होते-होते योगेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
गौरतलब है कि अमरोहा जनपद के गजरौला थाना इलाके के गांव फौनदापुर में शराब की दुकान है। बताया जाता है कि गांव वारसाबाद के पूर्व प्रधान के पति राजवीर सिंह की यह दुकान है, जिस पर राजवीर सिंह कुछ काम करवा रहे थे। बताया जाता है कि दोपहर के समय जब राजवीर सिंह अपनी दुकान पर काम करवा रहे थे तभी वहां योगेश पुत्र जनेंद्र निवासी फौनदापुर अपने दो-तीन साथियों के साथ पहुंचा और शराब खरीदने लगा।
बताया जाता है कि शराब की खरीद के दौरान योगेश व शराब की दुकान के सेल्समैन में ओवर रेटिंग को लेकर झड़प हो गई, जब यह झड़प हो रही थी तब दुकान मालिक राजवीर सिंह भी आ गए । बताया जाता है कि इस विवाद में योगेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व प्रधान पति राजवीर सिंह के साथ हाथापाई कर दी। उस समय तो आसपास के लोगों ने दोनों को अलग-अलग करके मामला निपटा दिया लेकिन पूर्व प्रधान राजवीर सिंह को अपने साथ हाथापाई होने की घटना बुरी लग गई । बताया जाता है कि शाम के समय राजवीर सिंह और उसके पक्ष के लोगों ने योगेश के भाई प्रशांत को रेलवे स्टेशन के पास पीट दिया। बताया जाता है कि जब दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो शाम को दोनों पक्षों को बिठाकर फैसला करवाने की बात हुई।
बताया जाता है कि फैसले के के लिए तीसरे पक्ष के घर मोटरसाइकिल पर सवार होकर योगेश, उसके पिता जनेंद्र तथा नरेश जा रहे थे तब पूर्व प्रधान राजवीर सिंह और उनके पक्ष के लोगों ने योगेश के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट के बाद हमलावर भाग गए जिस कारण योगेश के परिजन उन्हें मेरठ अस्पताल ले जाने लगे। बताया जाता है कि रास्ते में ही योगेश ने दम तोड़ दिया । अब योगेश की हत्या के मामले में पूर्व प्रधान राजवीर सिंह सहित 6 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से एक नाम मनोज चौहान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।