हत्या के मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार एक की तलाश

हत्या के मामले का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए इस मामले में जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,

Update: 2022-11-14 11:41 GMT

रतलाम, मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के राजीवन नगर क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुयी एक हत्या के मामले का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए इस मामले में जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि शहर के पीएण्डटी कालोनी निवासी कृष्णा मोहन शर्मा विगत 12 नवंबर को अपने साले राजेश वासन के राजीव नगर स्थित मकान पर पहुंचा था, तो उसने राजेश वासन को मृत अवस्था में पाया। राजेश के हाथ पांव टेप से चिपका कर बांधे गए थे और उसके मुंह पर भी टेप चिपकाया गया था। कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त पडा था और खून भी फैला हुआ था। फरियादी कृष्ण मोहन शर्मा ने इस बात की सूचना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल तुरंत घटना स्थल पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल के निरीक्षण पर पाया कि उक्त वारदात को एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा अंजाम दिया गया है और मृतक के साथ मारपीट भी की गयी है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की।

सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक साक्ष्य और व्यापक पूछताछ के बाद पुलिस को इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले और पुलिस ने मोतीनगर निवासी जगन्नाथ डाबिया और धीरजशाह नगर निवासी कमल राठौर को हिरासत में लेकर उनसे कडी पूछताछ की, तो दोनो आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में हत्याकाण्ड की सारी सच्चाई सामने रख दी। आरोपियों ने बताया कि उनके साथी विजय सोलंकी का मृतक राजेश वासन से लेन देन का विवाद था। विजय ने अपनी कार मृतक राजेश के पास गिरवी रख कर उससे 4-5 लाख रुपए उधार लिए थे। इसकी लिखा पढी भी की गई थी। मृतक राजेश, आरोपी विजय से अपनी रकम की मांग कर रहा था। इसी कारण से आरोपी विजय अपने साथियों जगन्नाथ डाबिया और कमल राठौर को लेकर राजेश के घर पहुंचा और तीनों आरोपियों ने राजेश के हाथ पांव और मुंह पर टेप चिपका कर उसके साथ मारपीट की। राजेश पर लोहे के कडे और फरसे से वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गयी। हत्या के बाद आरोपी राजेश के घर से दो एलसीडी टीवी, एक गैस सिलेण्डर, नकली आभूषणों के 5 बाक्स इत्यादि लेकर वहां से निकल गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एलसीडी टीवी, गैस सिलेण्डर और नकली आभूषणों के साथ हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिया है। मुख्य आरोपी विजय की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News