रात के अंधेरे में मिलने आए मां के BF को बेटे ने कुल्हाड़ी से कर दिए..
रात के अंधेरे में दबे पांव मिलने के लिए आए मां के BF को अवैध संबंधों से नाराज बेटे ने कुल्हाड़ी के प्रहार से काट डाला।;
बाराबंकी। रात के अंधेरे में दबे पांव मिलने के लिए आए मां के ब्वॉयफ्रेंड को अवैध संबंधों से नाराज बेटे ने कुल्हाड़ी के प्रहार से काटकर ठिकाने लगा डाला। मोहल्ले का ही रहने वाला बॉयफ्रेंड युवक की मां से मिलने के लिए रात के अंधेरे में उसके घर गया था। मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर दौड़े लोगों ने खून से लथपथ हुए ब्वॉयफ्रेंड को आनन-फानन में अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, लेकिन उसने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर खून से सनी कुल्हाडी समेत घर से गिरफ्तार कर लिया है।
बाराबंकी जनपद के थाना व कस्बा सुबेहा के हवेली वार्ड में रहने वाला औसाफ मोहल्ले में ही रहने वाली महिला के पास अवैध संबंधों के चलते रात के अंधेरे में दबे पांव मिलने के लिए गया था । शुक्रवार की रात मां से मिलने के लिए पहुंचे बॉय फ्रेंड के घर में घुसने का महिला के बेटे अशफाक को किसी तरह से पता चल गया। अशफाक ने कई बार पहले भी अपनी मां के सामने विरोध जताते हुए औसाफ का घर पर आने का विरोध किया था, लेकिन औसाफ ने अशफाक की मां के साथ मिलना जुलना जारी रखा। जैसे ही अशफाक ने मां के ब्वॉयफ्रेंड औसाफ को देखा तो उसने अपना आपा खो दिया।
जिसके चलते अशफाक ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और औसाफ के सिर तथा गर्दन पर कई ताबड़तोड़ प्रहार किए। ब्वॉयफ्रेंड को कुल्हाड़ी से कटता देखकर अशफाक की मां ने शोर मचा दिया। शोर-शराबे को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ औसाफ को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने औसाफ को मृत डिक्लेअर कर दिया। गांव में कुल्हाडी से काटकर की गई हत्या की सूचना पर दौड़ी कई थानों की पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए घटनास्थल की जांच पडताल की और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। हत्या के बाद अशफाक मौके से भागने के बजाय वहीं पर बैठा रहा। नजदीक में खून से सनी कुल्हाड़ी भी पड़ी हुई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।