जमीन विवाद को लेकर कत्लेआम- पांच को उतारा मौत के घाट
सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रात को ही पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
अंबाला। पूर्व फौजी ने जमीन विवाद को लेकर घर के भीतर कत्लेआम मचाते हुए अपने भाई, भाभी और उनके बच्चों के साथ-साथ अपनी मां को भी मौत के घाट उतार दिया। मरने वालों में 6 महीने का मासूम भी शामिल है। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रात को ही पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
सोमवार की तड़के अंबाला जनपद के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पीर माजरी के पास राठौर में रिटायर्ड फौजी भूषण कुमार ने घर के भीतर कतले आम मचाते हुए दिल दहलाने वाली वारदात के अंतर्गत भाई समेत परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी।
आरोपी ने अपनी 65 वर्षीय मां सरोपी देवी, 35 वर्षीय भाई हरीश कुमार, उसकी 32 वर्षीय पत्नी सोनिया, हरीश की 5 वर्षीय बेटी यशिका तथा 6 महीने के बेटे मयंक को धारदार हथियारों से काटकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला डाला।
कत्लेआम की इस वारदात का जब पिता ओमप्रकाश ने विरोध किया तो आरोपी पूर्व फौजी ने पिता को भी मारपीट करते हुए घायल कर दिया। इस दौरान भाई की एक दूसरी बेटी को घायल करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार रात में ही पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घायल हुए पिता को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।